Uncategorized

मुम्बई में फ़िल्म “गुरमुख” की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे सितारे, केबलवन ओटीटी पर 9 भाषाओं में दुनिया भर में है उपलब्ध

मुम्बई में फ़िल्म “गुरमुख” की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे सितारे, केबलवन ओटीटी पर 9 भाषाओं में दुनिया भर में है उपलब्ध

मुम्बई, फ़िल्म “गुरमुख” की स्पेशल स्क्रीनिंग मुम्बई के सिनेपोलिस फन रिपब्लिक थिएटर में की गई जहां फ़िल्म के निर्माता निर्देशक कलाकार और कई सेलेब्रिटीज़ उपस्थित रहे। यह केबलवन ऑरिजनल केबलवन ओटीटी प्लेटफार्म पर 9 भाषाओं पंजाबी, अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, स्पेनिश, चीनी और अरबी में स्ट्रीम कर रही है। निर्माता सुमित सिंह, गुरप्रीत सिंह (नीतू) की इस फ़िल्म के निर्देशक पाली भूपिंदर सिंह हैं।
कुलजिंदर सिद्धू, सारा गुरपाल, गुरलीन चोपड़ा, सरदार सोही, आकांक्षा सरीन, अमनिंदर पाल सिंह, मलकीत रौनी, करण संधावालिया, राणा अहलूवालिया, तेजी संधू, गुरपतित टोटी, याद ग्रेवाल, हरजीत वालिया, अनीता शब्दीश जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी इस फ़िल्म में
अनमोलदीप संधू, आशी सिंह मलिक जैसे बाल कलाकार भी हैं।
फ़िल्म के सह निर्माता संदीप कक्कड़, कार्यकारी निर्माता जसबीर ढिल्लों, लेखक और निर्देशक पाली भूपिंदर सिंह हैं।
सेलिब्रिटी गेस्ट्स में मुकेश ऋषि, ऎक्टर देव शर्मा, डी रंधावा, पंकज बेरी, सारा गुरपाल, गेवि चहल, स्टंट डायरेक्टर व विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने फ़िल्म की प्रशंसा की और केबल वन ओरिजिनल पर इसकी रिलीज़ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि केबलवन पंजाबी कहानियों को विश्व भर में पहुचाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो ब्लॉकबस्टर फिल्में, वेब सीरीज, ओरिजिनल, लाइव टीवी और रेडियो दर्शकों के लिए पेश करता है।
केबलवन प्रीमियम, बेसिक और मासिक सहित कई सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करता है।
केबलवन यूजर्स को एक साथ कई डिवाइस पर लॉग इन करने की अनुमति देता है। केबलवन 24 घण्टे का डिजिटल रेडियो चैनल भी प्रदान करता है। पंजाब का सबसे बड़ा स्टूडियो, सागा स्टूडियो, केबलवन का पार्टनर है।केबलवन iOS, Android, Apple TV और Firestick पर उपलब्ध है। सिमरनजीत सिंह केबलवन के सीईओ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button