अक़ीदत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी


रिपोर्ट -अलीम काशिश
रूदौली (अयोध्या) रूदौली नगर में जश्ने ईद
मिलादुन्नबी व् जु लूसे मोहम्मदी परमपरागत ढंग से शांति पूर्ण संपन्न हुआ । जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके लगभग 100 से अधिक छोटी व् बड़ी अंजुमनो के ओहदेदारों ने नगर के विभिन्न मार्गों पर शानदार सजावट की और देर रात तक नातेपाक का नज़राना पेश किया

अन्जुमन एतेहादुल मुस्लेमीन का 52 सालाना जलसा संपन्न
नगर के प्रमुख नवाब बाजार अन्जुमन एतेहादुल मुस्लेमीन की जानिब से हर साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होने वाले जलसा पूरी शानो शौक़त के साथ मनाया गया जलसे की सदारत सलमान बिन अहमद तारिक़ क़ादरी ने किया तथा संचालन मौलाना खैरुल बशर ने की जलसे में मुफ़्ती मोहम्मद नईम साहब (जगदीशपुर) मुफ़्ती मंज़ूर आलम (सुल्तानपुर) मौलाना खबीरुद्दीन (कलकत्ता ) ने ख़िताब किया
सरकार की आमद मरहबा– जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब
जुलूसे मोहम्मदी अपनी रवायत के अनुसार पूरी शानो शौक़त के साथ निकला जिसमे रूदौली के कई मोहल्ले की अंजुमनों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नवाब बाजार में अंजुमन शाने मदीना की जानिब से लगे स्टाल जिसकी निज़ामत सैयद अली मियां ने किया जहाँ पर सैयद अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियां,म,अब्दुल जब्बार एड्वोकेट। ,शकील न्यू कॉलेज, इक़बाल उस्मानी,हाफिज सबाहुद्दीन,उस्मान अंसारी आदि लोगों मौजूद रहे वही आल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने टेढ़ी बाजार में स्टाल लगाकर सभी अन्जुम का दिल की गहरई से इस्तक़बाल किया और सभी लोगो को मुबारकबाद दिया जिसमें नगर अध्यक्ष आरिफ एडवोकेट, महा सचिव आसिफ खान, सयुंक्त सचिव शादाब खान, सचिव मुमताज़ राइन, मीडीया प्रभारी ताबिश अंसारी, यूथ अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, शाह आज़म और भी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
जश्ने ईद मिलादुन्नबी व् जुलूसे मोहम्मदी के दौरान प्रशासन के पुख्ता इंतिज़ाम रहे। सीओ अमर सिंह कोतवाल विश्वनाथ यादव सहित पुलिस प्रशासन का पूरा अमला सुरक्षा व् जनता की सुविधा की दृष्ट से जगह जगह पर अपनी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ डटा रहा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी व् जुलूसे मोहम्मदी सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद प्रशासन ने चैन की साँस ली
छेदी हाजी वेलफेयर फाउंडेशन हाईस्कूल इंटर टॉपर को दिया 5000 का का इनाम
रूदौली नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर छेदी हाजी वेलफेयर फाउंडेशन के मोहम्मद अहमद ने हाईस्कूल इंटर टॉपर को दिया 5000 का का इनाम जिसमे डी एस एम लायन्स पब्लिक स्कूल की भूमि अग्रवाल तथा सिटी पालिक स्कूल की फातिमा फारुखी को 5000 रूपये का नगद इनाम दिया
छेदी हाजी वेलफेयर फाउंडेशन के मोहम्मद अहमद ने अन्जुमन एतेहादुल मुस्लेमीन के स्टेज से कहाँ की रूदौली में एक लाइब्रेरी की सख्त ज़रूरत है और छेदी हाजी वेलफेयर फाउंडेशन लाइबेरी के लिए जो भी मदद हो सकेगी वो करेगी जिसपर अन्जुमन एतेहादुल मुस्लेमीन के सदर इस्माईल मिर्ज़ा ने कहा कि रूदौली में जल्द। से जल्द एक लाइब्रेरी खोली जायेगी
गंगा जमुनी तहज़ीब का मरकज़ है रूदौली
*सभासद आशीष वैश्य ने किया अकीदतमंदों के लिए की छोले पानी की *
पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स0 के यौमे पैदाइश’जशने ईद मिलाद उन नबी’ के मौके पर दूरदराज से आये हुए लोगो के लिए जलपान की व्यवस्था रुदौली नगर के मोहल्ला टेढ़ी बाजार में की गई।जिसका आग़ाज़ पूर्व चेयरमैन अशोक कसौधन व पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली अमर सिंह ने किया।
अन्जुमन फ़िदायाने ख़ातेमुल मुरसलीन की जानिब से कश्मीरी चाय का एहतिमाम
नगर के मोहल्ला कज़ियाना में(के हैदर प्रिंटिंग प्रेस)के पास
हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर (अन्जुमन फ़िदायाने ख़ातेमुल मुरसलीन) की जानिब से जुलूसे मोहम्मदी में शामिल अकीदतमंदों के लिए कश्मीरी चाय का इंतज़ाम किया गया जो दोपहर से रात्रि तक चलता रहा चाय की सबील की समाप्ति पर सड़क पर झाड़ू लगा कर गन्दगी को साफ कर स्वच्छ्ता के बारे में लोगों को जागरूक किया
इस अवसर पर वजीह हसनैन शहनशाह हैदर शीराज़ (शानू) व अवधनामा के रिपोर्टर सैय्यद ताहिर रिज़वी ज़ीशान खान जैद खान फ़राज़ खान सय्यद अली अदि लोग शामिल रहे