अखिल भारतीय फूटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन

अखिल भारतीय फूटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन
लखनऊ ,कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित लमार्टनियर कालेज के मैदान मे खेले जा रहे अखिल भारतीय फूटबाल टूर्नामेंट मे आज दिनांक 07 .01 .2023 को समापन हुआ I
समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, माननीय केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं माननीय नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव, खेल- उत्तर प्रदेश एवं एस,बी, सि,न्हा, अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त उत्तर प्रदेश उपस्थित हुए I मुख्य अतिथियों ने टूर्नामेंट खेल रही टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते सभी को बधाई दी एव देश मे खेल को बढ़ावा देने हेतु विभाग द्वारा आयोजित किए गए टूर्नामेंट की प्रशसंसा की I
टूर्नामेंट मे तमिलनाडु की टीम विजेता रही जिसने अपने चारों मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया I हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही एवं उपविजेता का खिताब जीता I तमिलनाडु के श्री एस. बी. प्रदीप कुमार ने टूर्नामेंट मे सर्वाधिक 10 गोल किए जिसके लिए उन्हे सम्मानित किया गया दूसरे नंबर पर श्री जतिन ने हरियाणा की टीम से 9 गोल किए I
एस. बी. सिन्हा, ने विजेता टीम तमिलनाडु को ट्राफी प्रदान की एवं श्री नवीन कुमार कनौजिया ने उप विजेता टीम हरियाणा को सम्मानित किया I इसके अतिरिक्त इस टूर्नामेंट मे खेल रही सभी टीमों के खिलाड़ियों को श्री मारुति नंदन त्रिपाठी,क्षेत्रीय आयुक्त –II , एवं सहायक आयुक्त प्रतीश सिंह, व ज्ञानेन्द्र कुमार ने प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया I श्री नवीन कुमार कनौजिया, क्षेत्रीय आयुक्त – लखनऊ, मारुति नंदन त्रिपाठी,क्षेत्रीय आयुक्त –II , एवं सहायक आयुक्त प्रतीश सिंह, व श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जिनके मार्ग दर्शन मे इस टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ I
(प्रतीश सिंह )
सहायक आयुक्त –प्रशासन
सेवा मे,
संपादक _____________ को इस अनुरोध के साथ की उक्त प्रेस प्रकाशनी को आगामी संस्करण मे प्रमुखता से निशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें I