अमन व शांति की दुआ के साथ सकुशल सम्पन्न हुआ उर्स इसमाईली

संवाददाता मोहम्मद सुब्हान
उर्से इस्माईली में पचास हज़ार से ज़्यादा आये जायरीन
हिंदुस्तान के हर सहर से आये लोग
जनपद बाराबंकी अंतर्गत मसौली शरीफ में स्थित है हज़रत सय्यद मीर मोहम्मद इस्माइल वास्ती क़ादरी रज़्ज़ाकि की दरगाह मुबारक
मसौली(बाराबंकी)
विकास खण्ड बाराबंकी के अंतर्गत मसौली सरीफ स्थित सैय्यद मीर मोहम्मद इस्माईली वास्ती कादरी रह0 376वां सालाना उर्स मुक़दस्स दुआ के साथ सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि सहजादे तजुसारिया मुफ़्ती असजद रज़ा खान कादरी बरेली सरीफ मुनाजीर ए अहले सुन्नत मुफ़्ती हनीफुल कादरी और इस मौके पर हुज़ूर गायासे मिल्लत और इस मौके पर अल्लामा ज़ियाउल मुस्तफा साहब और इसमें बिलखुसूस सरकारे मसौली हुज़ूर सय्यद गुलज़ार इस्माईली वास्ती कादरी तक़रीर करते हुए हम सब को शहीदो के मर्तबा को अवाम को समझाया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि खुदा की अज़ीम किताब क़ुरआन में साफ साफ लिखा है कि शहीदों को मुर्दा गुमान भी न करो,वो ज़िंदा है और अल्लाह उन्हें रिज़्क़ देता है।लेकिन उनकी ज़िंदगी का तुम्हे सहूर नही है। और इस मौके पर सायर असद इकबाल कलकतवी ने नाते मंकबत से से महफ़िल में समा बांध दिया और उनके साथ ही साथ हज़ारो सोहराये कराम और उलमाये कराम मौजूद थे
और इस मौके पर मीडिया प्रभारी मो0 सलमान इस्माइली मीडिया प्रभारी बाराबंकी मो0 सालिम मो0 अलीम महमूद अहमद रज़ा सोनू ऐन मो0 सुल्तान आबिद कल्लन कारी सुहेल साहब मौलाना मो0 जुबेर हनफ़ी और इसमौके पर रिकार्ड पचास हज़ार से ज़्यादा लोग मौजूद थे
*और इस मौके पर पुलिस प्रसासन भी चुस्त दुरुस्त दिखा* जिसमे मसौली थाना प्रभारी वीर कुमार सिंह एस आई गुलाम मसूद खान एस आई राजकुमार सिंह एस आई नेम्स सिंह एस आई महिला विमला पाल कांस्टेबल सईदउन्नीसा *पत्रकार* फतेह खान अबूबकर खान मोहम्मद सालिम उपस्थित रहे