अयोध्या में मिला अज्ञात शव तलाश में जुटी पुलिस
रिपोर्ट साजिद हुसैन
फैजाबाद ।अयोध्या में शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक अज्ञात शव मिला है आज सुबह लगभग 8:30 बजे अयोध्या के विभीषण कुंड रैदास मंदिर के पीछे एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव राम जन्मभूमि थाना कि पुलिस को मिला है मृतक की पहचान नहीं हो पाई है उसकी पहचान कराई जा रही है राम जन्म भूमि थाना अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है पुलिस पहचान कराने में लगी है जब तकशवकी
पहचान नहीं हो पाएगी जब तक अंधेरे में तीर मारने वाली बात होगी फिलहाल राम जन्मभूमि थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुट गई है फोटो देखने के बाद यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहुत निर्मम तरीके से इस युवक की हत्या की गई है पहले तो पुलिस के सामने यह चुनौती होगी के।शव को पहचान कराई जाए के।शव कहां का है किसका है यह कहीं से ला कर फेंका गया है या इसकी हत्या यहीं पर की गई है या कोई दर्शन करने आया था उसको लूटने के बाद उसको मार दिया गया हो या फिर कोई रंजिश यह ऐसे अनसुलझे सवाल है जो पुलिस को तलाशने होंगे।