अवैध शराब कारोबारियों ने शराब बंदी संघर्ष समिति के कार्यकर्ता को पीट पीट मार डाला

पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुआवजा और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग
बहराइच | शराबबंदी संघर्ष समिति सक्रिय कार्यकर्ता हरीराम रिसिया इलाके के गंगापुर गांव में अवैध शराब का विरोध करने पर दबंगों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर उसे रॉड और लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला । बचाने दौड़े परिजनों को भी पीटा । हमले में छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
गंगापुर गांव निवासी हरीराम (48) अरसे से अवैध शराब बनाने का विरोध कर रहे थे । हरीराम के विरोध के कारण शराब निर्माण में संलिप्त दबंग हरीराम को परिवार समेत खत्म करने की धमकी दे रहे थे । सोमवार रात गांव निवासी मोहनलाल, रामचंद्र, रंजीत, मनोज और गुड्डू आदि ने हरीराम के घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी । हरीराम को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया । बचाने आए पुत्र दददन, बहू विमला, भाई राधेश्याम, राजेंद्र प्रसाद, कुंवर बहादुर और वकील को भी पीटा ।
जिला अस्पताल पहुंचते ही हरीराम की मौत हो गई । पुत्र दददन की तहरीर पर छह लोगों को नामजद करते हुए छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।
शराबबंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तजा अली अपनी टीम के साथ 30 नवंबर को बहराइच मैं पीड़ित के परिवार और एसएसपी बहराइच से मुलाकात करके पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुआवजा और दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग करेंगे ।
दोषियों को जल्द सजा और पीड़ित परिवार को मुआवजा दे सरकार… मुर्तजा अली राष्ट्रीय अध्यक्ष शराबबंदी संघर्ष समिति ।