आख़िर कब देंगे ज़िम्मेदार ध्यान? गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियाँ बनी दुर्घटना का सबब
शादी में दहेज में देने के लिए ख़रीदी कार हुई हादसे का शिकार
रिपोर्ट आदित्य पाठक
रूदौली।रूदौली कोतवाली अंतर्गत दलसराय चौराहे पर लखनऊ से आजमगढ़ जा रही रेनॉल्ड कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी,जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की वजह हाइवे पर लगी गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालीयो की कतार को बताया जा रहा है।मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने घायलो को सीएचसी रुदौली पहुँचाया जहाँ घायलों का उपचार चल रहा है।
रुदौली कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग के दलसराय चौराहे पर बुधवार दोपहर लखनऊ से आजमगढ़ जा रही कार ने मथुरा से फैज़ाबाद जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे दो युवक इरफान खान पुत्र अहमद खान निवासी मथुरा व कासिम पुत्र शहाबुद्दीन निवासी हाथरस मथुरा घायल हो गए,दोनों घायलो को सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक रणजीत सिंह व कांस्टेबल गौरव कुमार ने सीएचसी रुदौली पहुँचाया जहां घायलो का इलाज चल रहा है।वही घटना की वजह लोगो ने गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालीयो की कतार को बताया है।