आलमबाग बस अड्डे पर अव्यवस्था से परेशान हैं यात्री

लखनऊ—अखिलेश सरकार द्वारा बनाए गए अन्तर्राष्ट्रीय. बस अड्डे के रूप में आलमबाग बस अड्डा अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया है। आलम यह कि चारो तरफ गंदगी, शौचालय मे सफाई व्यवस्था ठप्प, टंकी टूटी फूटी पड़ी हैं उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं, यही नहीं टिकट काउंटर खाली पड़े हैं यात्री परेशान हो रहे हैं।
सपा सरकार द्वारा बनाए गए इस अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डे को योगी के परिवहन अधिकारियों ने अनदेखी कर दी है जिससे यात्री ही नहीं वी वी आई पी ,पत्रकार, भी परेशान हो रहे है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी बस यात्रा के लिए धख्खे खाने पड़ रहे है।इस सम्बध मे ए आर एम डी के गर्ग व स्टेशन इचार्ज कलेशवर प्रसाद ने पत्रकारों की बातों को अनसुनी कर दिया।पत्रकार बस यात्रा के लिए परेशान होते रहे।
जहां भाजपा की योगी सरकार पत्रकारों की सुविधा देने के हर समय तैयार रहने बात कर रहे हैं।वहीं ऐसे निकम्मे अधिकारी मान्यता प्राप्त पत्रकारों व सरकार को ठेगा दिखा रहे हैं।इस सम्बंध मे पत्रकारों मे रोष व्याप्त हैं। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने का मन बना लिया है जल्द हो इस विषय में मुख्यमंत्री।को पत्र लिखकर अवगत कराया जायेगा।।