उत्तर प्रदेशलखनऊ

इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 के प्रथम संस्करण का उद्घाटन

इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 के प्रथम संस्करण का उद्घाटन

लखनऊ, नव वर्ष वेडिंग सीजन पर लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के नेपटूंन सभागार साइबर हाइट्स कठौता चौराहा रोड गोमती नगर लखनऊ में 21 जनवरी तक आयोजित इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 के प्रथम संस्करण का उद्घाटन पूर्व जिलाधिकारी आराधना शुक्ला ने किया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि को बुके देकर विनय कुमार व जावेद मकसूद व श्री निवास राव ने स्वागत किया
इस अवसर पर विकास आयुक्त हैंडलूम के सहयोग से लखनऊ में 100% शुद्ध प्राकृतिक रेशों (रेशमी, कपास, लिनन)पूरे भारत से सीधे हथकरघा उत्पाद सभी प्रकार के है बनारसी | तस्सर कांथा एवं मुद्रित | गढ़वाल |चंदेरी/महेश्वरी |कोटा| जयपुर बगरू प्रिंट्स|
बेंगलुरु शुद्ध क्रेप सिल्क्स |कलमकारी |कांचीपुरम | पोचमपल्ली इक्कत/वेंकटगिरी/नारायणपेट/उप्पादा जामधानी | / पैठानी / कोलकाता बुटीक / चंपा कोसा साड़ी और कॉटन साड़ी और ड्रेस सामग्री / लाइफ स्टाइल गारमेंट्सहैंडलूम उत्पादों की लगी प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद।मुख्य अतिथि ने कहा इतनी सारी प्योर वैरायटी एक साथ देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे प्रदेश के विभिन्न राज्यो के उत्पाद लखनऊ वासियों को किफायती दामों में उपलब्ध होते है। इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यो से आये बुनकरों से उत्पाद के बारे में जानकारी ली प्रदर्शनी में आये उत्पाद अपने आप मे अलग पहचान रखते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button