मांगे नहीं मानी तो होगा इससे बड़ा होगा आंदोलन
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेजने की मांग
फैजाबाद उत्तर प्रदेश मनरेगा मजदूर कल्याण समिति के बैनर तले अपनी मांगों के समर्थन में है फैजाबाद की सदर तहसील तिकोनिया पार्क में शनिवार को भी निम्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा शनिवार को साकेत गोट फार्मिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा धोखाधड़ी करने के आरोप में मनरेगा मजदूर कल्याण समिति जनपद इकाई फैजाबाद द्वारा धरना दिया गया जिला अध्यक्ष संगठन उत्तर प्रदेश मजदूर कल्याण मंच समिति के लोगों ने बताया कि साकेत गोट फार्मिंग कंपनी मालिक प्रताप नारायण पांडे पुत्र राम इच्छा पांडे निवासी सोएपुरगेट पुलिस चौकी लालपुर सोए
पुरथाना कैंट वाराणसी एवं चेयरमैन बाबा हरीश पाठक उर्फ बबलू पाठक पुत्र हौसला पाठक निवासी अमानीगंज कॉलोनी समीप जलकल विभाग फैजाबाद तथा फिरोजपुर आलम पुत्र अजरुद्दीन निवासी लालपुर थाना गोसाईगंज फैजाबाद में जो काली मंदिर के निकट बेनीगंज रोड पर साकेत गोट फार्मिंग कंपनी लिमिटेड के नाम से कंपनी खोली और लोगों से यह कहकर 5000 ₹5000 हजार रुपए जमा कराए के 42 माह बाद ₹8000 एवं ₹6000 का तथा ₹10000 का भुगतान करेंगे जिन लोगों ने पैसा जमा किया उनका भुगतान बांड
रसीद दिया और अब कंपनी के लोग कंपनी बंद करके फरार हो गए कुछ बांड
धारकों से फैजाबाद में कंपनी के लोगों ने धोखाधड़ी करके बांड
रसीद भी ले लिया और पैसा भी नहीं दिया जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में जांच करके कार्यवाही की मांग की है मुख्य तौर पर धरने में राम अदालत वर्मा रामदेव यादव अशर्फीलाल वर्मा सतीश सोनी सिद्धार्थ नगर शिवेंद्र त्रिपाठी गंगाराम ओमप्रकाश गौतम गंगाराम यादव महेश कुमार चौरसिया ज्ञानमती सिंह हरि भजन मोहम्मद इशाक जितेंद्र अनीता मायावती विंदेश्वरी सोमई
तिवारी सुभाष चंद्र दीपक चौधरी रामनिवास लक्ष्मी नारायण वर्मा डॉ अजय कुमार सिंह महेंद्र सिंह फूल सिंह यादव गुलाब सिंह यादव विजय वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर मौजूद रहे
Back to top button