उत्तर प्रदेशलखनऊ

ओप्पो इंडिया ने नए एआई फीचर्स के साथ पेश की रेनो13 सीरीज़

ओप्पो इंडिया ने नए एआई फीचर्स के साथ पेश की रेनो13 सीरीज़

लखनऊ , 20 जनवरी 2025: ओप्पो इंडिया की पॉपुलर रेनो13 5जी सीरीज़ का भारत में लॉन्च हो गया है। यह सीरीज़, स्मार्टफोन के अनुभव को परिभाषित करने के लिए बनाई गई है। इसमें इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी के लिए एक फ्लैगशिप स्तर का कैमरा सिस्टम, मीडिया टेक डायमेंसिटी 8350 एसओसी चिपसेट तथा कई अत्याधुनिक एआई फीचर्स दिए गए हैं। रेनो13 सीरीज़ अल्ट्रा-ड्यूरेबल डिज़ाईन के साथ उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो असाधारण परफॉर्मेंस पसंद करते हैं। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन, रेनो13 और रेनो13 प्रो शामिल हैं, जो दोनों वॉटर एवं डस्ट रज़िस्टैंस के लिए आईपी66, आईपी68 और आईपी69 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। यह स्टाईल और ड्यूरेबिलिटी के लिए एक बेहतरीन डिवाईस है। इसके अलावा, रेनो13 सीरीज़ में 80 वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग भी दी गई है, ताकि यह डिवाईस लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान कर सके। यह स्मार्टफोन मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स, ओप्पो ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है, और इसका मूल्य मात्र 37,999 रुपये से शुरू होता है।

ओप्पो रेनो13 5जी में फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई और एयरोस्पेस ग्रेड एलुमीनियम फ्रेम की सुरक्षा दी गई है। आईवरी व्हाईट वैरिएंट में बैक में इसका वन-पीस स्कल्पटेड ग्लास अद्वितीय बनावट मे मैट और ब्लैक फिनिश का मिश्रण है। ओप्पो ने भारत के लिए ल्युमिनस ब्लू कलर वैरिएंट भी पेश किया है। इस वैरिएंट में ऑफसेट प्रिंटिंग और रिफ्लेक्टिव कोटिंग द्वारा अद्वितीय ग्लोईंग इफेक्ट प्राप्त किया गया है, जो कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर सूक्ष्म एवं आकर्षक ग्लोईंग आउटलाईन उत्पन्न करता है।
यह डिवाइस ओप्पो के सिग्नेचर ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर के साथ आती है, जो स्मार्टफोन को झटकों से सुरक्षा प्रदान कर ज्यादा टिकाऊ बनाता है। इस डिवाइस में ट्राई-माईक्रोफोन सिस्टम और ऑडियो ज़ूम है तथा, इसके फ्रंट और बैक कैमरा एक साथ ड्युअल 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। रेनो13 में क्रिएटिविटी के लिए एआई लाइवफोटो फीचर दिया गया है, जो शटर दबाए जाने के 1.5 सैकंड पहले से लेकर 1.5 सेकंड बाद तक की वीडियो क्लिप को अपने आप रिकॉर्ड कर लेता है।
ओप्पो रेनो13 में कई जेन-एआई फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर्स के दैनिक काम आसान बनाते हैं। इसके एआई टूल बॉक्स 2.0 में स्क्रीन ट्रांसलेटर, एआई राइटर, एआई रिप्लाई और एआई रिकॉर्डिंग समरी जैसे प्रोडक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं, जो ऑफिस मीटिंग्स को पांच घंटे तक इंग्लिश या हिंदी में रिकॉर्ड कर सकते हैं और नोट्स, सारांश एवं ट्रांस्क्रिप्ट्स तैयार कर सकते हैं।
एआई इमेजिंग ओप्पो की प्रोप्रायटरी एलगोरिद्म की मदद से कम रोशनी में भी फेशियल डिटेल्स को स्पष्ट बनाकर फेशियल कॉन्टूर्स को निखार देती है। रेनो13 में एआई स्टूडियो, जेनएआई की मदद से फोटो को साई-फाई से लेकर विंटेज या कार्टून तक पहले से निर्धारित अनेक प्रारूपों में बदल सकता है। यूज़र्स एआई मोशन की मदद से स्टिल इमेजेस को एनिमेटेड बना सकते हैं, या एआई रीइमेज की मदद से 20 से ज्यादा टैंपलेट्स द्वारा फोटो को फिर से इंटरप्रेट कर सकते हैं।
इसके अलावा, गूगल के सर्कल टू सर्च फीचर से यूज़र्स होम बटन या नेविगेशन बार को लंबा प्रेस करके स्क्रीन पर कुछ भी तुरंत सर्च कर सकते हैं। गूगल जेमिनी ऐप यूज़र्स को एआई -चालित इंटरैक्शन के जरिए अपनी प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ाने में समर्थ बनाता है।
ओप्पो रेनो13 5जी अब दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें सभी ऑफर्स को शामिल करने के बाद 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट की प्रभावी कीमत ₹34,199 होगी, जबकि 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत ₹35,999 तय की गई है। वहीं, रेनो13 प्रो 5जी भी दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जहां सभी ऑफर्स के बाद 12जीबी 256जीबी वेरिएंट की प्रभावी कीमत ₹44,999 और 12 जीबी + 512जीबी वेरिएंट की कीमत ₹49,499 होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button