केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकारों से जनता का विश्वास हटा : निर्मल खत्री

रिपोर्ट मोहम्मद शब्बीर
भेलसर।देश और प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार सिर्फ झूठ बोल कर जुमलेबाजी कर जनता को गुमराह करने का काम किया है।भाजपा ने चुनाव के समय जनता से जितने भी वादे किये थे वे सारे वादे झूठ एवं खोखले निकले और यह सरकार अपना वादा पूरा करने में पूरी तरह से विफल है।उक्त विचार उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डाक्टर निर्मल खत्री ने पटरंगा मण्डी स्थित ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त किये।
बैठक की अध्यक्षता पी सी सी सदस्य मुनीर अहंमद खाँ ने की तथा संचालन अनिल वर्मा ने किया।श्री खत्री ने कहा कि भाजपा के लोग बात किसानों और गरीबों की करते है लेकिन असली काम यह देश के पूंजी पतियों ,तथा उद्योगपतियों का करते हैं।इन्हें किसानों से,नौजवानों ,गरीबों से और उनके हितों से कुछ भी लेना देना नही है।भाजपा के लोग देश को नफरत की आग में झोकना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा के लोगों ने देश की जनता से वादा किया था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जायेगा पांच वर्ष बीतने को हैं लेकिन यह सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है अलबत्ता जी एस टी जैसा कानून बनाकर लोगों को रोजगार से दूर करने का काम किया है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा कि लोक सभा चुनाव की तैयारियों के लिये अब ज्यादा समय नही है अभी से कार्यकर्ता जी जान से जुट जाये।
अब की बार मोदी लहर फेल हो चुकी है जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।ए आई सी सी सदस्य उग्रसेन मिश्र ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के बीते पौने पांच साल के कार्यकाल में किसान ,नौजवान तथा आमजन सभी बेहाल हैं सिर्फ जनता को मुद्दों से भटकाने का काम किया जा रहा है ।
लेकिन अबकी बार भाजपा की चलने वाली नही है जनता समझ चुकी है अब झांसे में आने वाली नही है।बैठक में पी सी सी सदस्य कारिब करनी,जिला महासचिव मान सिंह,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुजतबा खाँ, जिला उपाध्यक्ष हाजी अकील खाँ, चौधरी भूपेंद्र सिंह,रामदेव गुप्ता,प्रदीप कुमार यादव,आनन्द कुमार,गयास खाँ, मैनुद्दीन खाँ,जिला सचिव मो0 इस्तिफा खाँ, आशुतोष गुप्ता ,अनूप मिश्रा,मो0 इलियास सुमित गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता, मुरारी सिंह,कल्लू रावत आदि लोग उपस्थित थे।