खेलेगा भारत स्वस्थ रहेगा भारत… मुर्तुजा अली

खेलेगा भारत स्वस्थ रहेगा भारत… मुर्तुजा अली
लखनऊ, दिनांक 27 फरवरी 2022 को चैंपियन क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला चैंपियन ब्लू बनाम चैंपियन ऑरेंज के मध्य उत्तर्धौना के मैदान पर लोक बंधु इंटर कॉलेज में खेला गया जिसे चैंपियन ऑरेंज ने 70 रनों से जीत कर इस साल की विजेता बनी पुरस्कार वितरण समारोह में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष एवं शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री मुर्तजा अली मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए खेलना जरूरी है साथ ही पुरस्कार वितरण किया और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ! इस अवसर में चैंपियन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता आमिर अली खान इंसान इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत जी वरिष्ठ शौकीन बदरुल हसन साहब उत्तर्धौना के प्रधान संदीप सिंह रिंकू प्रदीप सिंह बबलू एवं वामिक खान भी उपस्थित हुए फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड श्री विष्णु भारती को दिया गया !