जश्न-ए रूबरू का आगाज

लखनऊ ! रूबरू फाउण्डेशन के तत्वावधान में हिन्दी एवं उर्दू जबान तहजीब और शायरी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम जश्न-ए-रूबरू, उर्दू, हिन्दी, पोएट्री फैस्टिबल आयोजित कर रहा है। इस बार जश्न-ए-रूबरू दो दिवसीय हो रहा है जिसमे 23.12.2018 को जश्न-ए-रूबरू के अन्तर्गत संगीत, कला और नृत्य जिसमें देशभक्ति एव सुफियाना कलाम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ तथा दिनांक 27.12.2018 को खुली गोष्ठी , अदबी चैपाल, बेदबाजी ओर मुशायरा तथा कवि सम्मेलन का आयोजन राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग लखनऊ में होगा। जिसमें नये और पुराने सभी शायर हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में हसन काजमी, संजय मिश्रा शौक, इरशाद राही, डा0 शोभा त्रिपाठी, सरला शर्मा (असमा), स्नेहल पाण्डेय, माहिर लखनवी, मानी सईद, अरमान मसूद, सुमन दूबे, अजहर हुसैन, इशरत सुल्ताना शामिल होगी।
रूबरू फाउण्डेशन का दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज साहित्य डांस एवं मियूजिक का शुभारम्भ आज सी0एम0एस0 गोमतीनगर में हुआ। अध्यक्ष /लेखक व कवि इरशाद राही ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि कोई भी समाज साहित्य, कला, संगीत के बिना अधूरा है।
अगर बच्चों में सकारात्मक विकास पैदा करना है तो साहित्य, कला, संगीत से उनका जोड़ना जरूरी है। अजहर हुसैन सचिव ने अपने स्वागत भाषण में मेहमानों का स्वागत किया तथा शोभा त्रिपाठी, (संयोजिका) ने रूबरू की रिपोर्ट प्रेषित की। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का हुनर पेश किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन रूबरू के मेम्बरों ने अथक मेहनत की उनके नाम है-सरला शर्मा, अजहर हुसैन, स्नेहल पाण्डेय, जितेन्द्र पाल सिंह, रूबीना लखनवी, मो0 अनजर, शाहनिका, अंजली श्रीवास्तव, रोशन जहाॅ, अनम हुसैन, अदीबा इरशाद, रूही रहमान, आसमा हुसैन, अरमान मसूद व राजेश मेहरोत्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।