उत्तर प्रदेशलखनऊ

जागरण फिल्म फेस्टिवल लखनऊ और कानपुर में दमदार कहानियों का संगम

जागरण फिल्म फेस्टिवल लखनऊ और कानपुर में दमदार कहानियों का संगम

लखनऊ। जागरण फिल्म फेस्टिवल का 12वां संस्करण दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी, रायपुर और रांची जैसे शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है। अब यह फेस्टिवल इंदौर और सिलीगुड़ी में 24 से 26 जनवरी के बीच आयोजित होगा। इसके बाद यह फेस्टिवल लखनऊ के फन सिनेमाज, फन रिपब्लिक मॉल, गोमती नगर में और कानपुर के एवी सिनेमाज, रेव 3 मॉल, तिलक नगर में क्रमशः 31 जनवरी से 2 फरवरी तक जारी रहेगा। सभी के लिए अच्छी सिनेमा थीम के साथ यह फेस्टिवल असाधारण कहानियों का जश्न मनाएगा। इसमें फिल्मों, वर्कशॉप्स और चर्चाओं की एक शानदार श्रृंखला पेश की जाएगी, जिसका लखनऊ और कानपुर के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बसंत राठौर ने जागरण प्रकाशन समूह की प्रमुख पहल के अन्तर्गत लखनऊ और कानपुर में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल पर कहा जागरण फिल्म फेस्टिवल ने खुद को सिनेमा प्रेमियों, थिएटर प्रेमियों और उभरती प्रतिभाओं के लिए एक पसंदीदा मंच के रूप में स्थापित किया है। फेस्टिवल सिनेमा की प्रेरणा, एकता और दर्शकों को जोड़ने की शक्ति का जश्न मनाता है। दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी, रायपुर और रांची जैसे शहरों में इसे भारी समर्थन मिला है। हमें विश्वास है कि इंदौर, सिलीगुड़ी, कानपुर और लखनऊ में इसे और भी अधिक उत्साह मिलेगा। दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैवलिंग फिल्म फेस्टिवल के रूप में जाना जाने वाला जेएफएफ सभी के लिए अच्छी सिनेमा थीम के लिए समर्पित है। यह दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों से लेकर टियर 2 और टियर 3 शहरों तक उच्च गुणवत्ता वाली फिल्मों को लेकर जाता है। इस संस्करण में 29 देशों की 34 भाषाओं में 102 असाधारण फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। यह जागरण प्रकाशन समूह की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि गुणवत्तापूर्ण सिनेमा को लोकतांत्रिक बनाया जाए और कहानी कहने की कला पर सार्थक चर्चा हो।
यह फेस्टिवल स्वतंत्र फिल्मों और निर्देशकों पर विशेष ध्यान केंद्रित करता है, जो अपनी अद्भुत प्रतिभा के लिए देश-विदेश में सराहे जा चुके हैं। यह केवल रचनात्मक उत्कृष्टता का सम्मान नहीं करता, बल्कि यह भी दिखाता है कि कहानियां सीमाओं को कैसे पार करती हैं और दर्शकों पर गहरा प्रभाव डालती हैं।
लखनऊ संस्करण में एमआरएस, नमस्ते सर, अधूरा, वांट मनी, ए फ्रैजाइल फ्लावर, राजनिगंधा अचीवर्स स्टोरीरू सैम बहादुर, कुछ सपने अपने, इश्वर क्या चे, द कॉन्स्टेंट फैक्टर और रिदम हेरिटेजरू द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पंडित राम मोहन महाराज जैसी शानदार फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके अलावा, मिसेस तेंदुलकर, कागज़ी नाव और सौरभ सचदेवा द्वारा अभिनय पर मास्टरक्लास भी प्रमुख आकर्षण हैं। कार्यक्रम का समापन अपना आकाश फिल्म के साथ होगा। कानपुर संस्करण की शुरुआत अवनि की किस्मत से होगी, इसके बाद क्रॉसिंग ड्रीम्स डॉक्यूमेंट्री और जगरनॉट, सोनी की स्कूटी, दाल रोटी, लेवल क्रॉस, मंडली और राजनिगंधा अचीवर्स स्टोरीरू सैम बहादुर जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी। सौरभ सचदेवा की मास्टरक्लास, कपिल कानपुरिया और भुवन बम के साथ सत्र, और फेरेश्तेह, एक डॉक्टर की मौत जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग मुख्य आकर्षण होंगी। समापन 5 सितंबर फिल्म के साथ होगा।
अब तक इस संस्करण को भारतीय फिल्म और थिएटर इंडस्ट्री के प्रभावशाली हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से सुशोभित किया है। पंकज कपूर, मनोज बाजपेयी, भुवन बाम, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, केवल अरोड़ा, मोहित त्रिपाठी, राहुल रवैल, सुधीर मिश्रा, मुकेश छाबड़ा, राजपाल यादव, नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, पद्मश्री और पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, अभिषेक कपूर, रशा थडानी, आमन देवगन और अन्य प्रमुख हस्तियों ने राजनिगंधा अचीवर्स टॉक्स, मास्टर क्लास और पैनल चर्चाओं के माध्यम से अपनी बहुमूल्य बातें साझा कीं।
इस फेस्टिवल में मंथन, नमस्ते सर, हैप्पी, चोर, क्वय काउ जैसी विविध कहानियां प्रस्तुत की गईं, जबकि अमर डाईज़ टुडे ने भावनात्मक गहराई जोड़ी। इल्हाम, विलेज रॉक स्टार 2, इन्वेस्टिगेटर और ए सन ऑफ हिमालया ने अनोखे सांस्कृतिक दृष्टिकोण दिखाए। वहीं ए सीरियल डेटर, भूक, लापता लेडीज़ ने हल्के-फुल्के लेकिन अर्थपूर्ण पल पेश किए। सैम बहादुर और पिंटू जैसे फिल्में खास रहीं, जबकि ऑन द ब्रिज और स्पार्क द चिंगारी ने गंभीरता और गहराई लाई।
इस फेस्टिवल का आयोजन लखनऊ के फन रिपब्लिक मॉल, गोमती नगर के फन सिनेमाज में और कानपुर के रेव 3 मॉल, तिलक नगर के एवी सिनेमाज में होगा। जागरण फिल्म फेस्टिवल के 12वें संस्करण के और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button