जिलाधिकारी के आश्वासन पर बहुजन किसान दल का धरना स्थगित
रिपोर्ट साजिद हुसैन
जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक ने एक सप्ताह में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन बहुजन किसान दल टिकैतके कार्यकर्ता एक हफ्ते से थे अपनी मांगों को लेकर धरने पर
जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद धरना किया स्थगित कहा 13 अप्रैल
तक नहीं हुई मांग पूरी तो फिर देंगे धरना,,
फैजाबाद।हम आपको बता दें,कि पिछले 8 दिनों से बहुजन किसान दल टिकैत के कार्यकर्ता अपनी कुछ मांगों के साथ धरने पर बैठे थे गुरुवार को जिला अधिकारी से बात करने के बाद इन लोगों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है साथ ही साथ यह भी कहा है कि अगर 13 अप्रैल तक हमारी मांगों को पूरी नहीं किया गया तो हम दोबारा धरने पर बैठेंगे और अनशन करने पर मजबूर होना पड़ेगा अपनी मांगे जिला अधिकारी के सामने रखा जिसे सुनने के बाद जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक ने बहुजन किसान दल टिकैत
के कार्यकर्ताओं को यह आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा
किया जाएगा बहुजन किसान दल टिकैत
की मुख्य मांगे यह है कि आवारा पशुओं के लिए गौशाला होनी चाहिए खेतों के किनारे तार की बाड़ लगवाएं गन्ने के मूल्य का भुगतान 14 दिनों के भीतर किसानों के खाते में पहुंचाया जाए ग्राम समाज की भूमि सुरक्षित किया जाए स्कूल खेल के मैदान व तालाबों की भूमि से अवैध कब्जे हटाए जाएं और झूठी रिपोर्ट देने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए इसके अलावा अयोध्या में नया घाट से सत्यदेव पुरम में बसे गरीब मजदूर परिवार को ना उजाडाजाए इनको प्रधानमंत्री आवास बना कर दिया जाए धरने पर बैठे शिव प्रसाद पांडे रामखेलावन पाठक शिव शंकर मिश्रा भोला सिंह अजय यादव फूलचंद यादव पवन कुमार अशोक कुमार राम अनुज वर्मा गुरुदीन वर्मा संकटा प्रसाद मोनू तथा गीता यादव उर्मिला सुख माता रेखा अनारा देवी लालती
देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने 8 दिन तक धरना दिया जो आज जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया यह धरना फैज़ाबाद के सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में पिछले 8 दिनों से चल रहा था जो गुरुवार को शाम 4:00 बजे यह धरना जिलाधिकारी के आश्वासन पर स्थगित किया गया।