जीजा ने नाबालिग साली के साथ किया दुराचार का प्रयास

रिपोर्ट मोहम्मद आलम
भेलसर(फैजाबाद)मवई थाना क्षेत्र् की पुलिस चौकी बाबा बाजार अंतर्गत एक गांव में शनिवार की सुबह एक 12 वर्षीय साली के साथ उसके जीजा ने ही बनमऊ के जंगल में दुराचार का प्रयास किया।जीजा के चंगुल से छूटी बालिका किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।परिवारीजनों ने घटना की जानकारी तत्काल यूपी 100 पुलिस व् बाबा बाजार चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सत्येंद्रपाल सिंह ने घटना की गहनता से छानबीन की।
बाबा बाजार चौकी क्षेत्र के बनमऊ के जंगल के निकट एक बस्ती में बनराजा समाज के लोग रहते हैं।उसी बस्ती में थाना खण्डासा अंतर्गत कोटिया गांव निवासी बालिका का बहनोई भी परिवार के साथ रहता है।आरोप है कि शनिवार की सुबह आरोपी नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर बनमऊ के जंगल में ले गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा।बालिका किसी तरह से आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया।
मवई के कार्यवाहक थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया की अभी तक इस मामले की उन्हें तहरीर नही मिली है।उन्होंने बताया की तहरीर मिलेगी तो विधिक कार्यवाही की जायेगी।