जीत से ग़द ग़द हुए कांग्रेसी -जीत की ख़ुशी में मिठाई खिला कर दी बधाई

रिपोर्ट – अलीम कशिश / सुबहान शेख़
शुजागंज(फैज़ाबाद)। आज भारत के 5 राज्यो के चुनावी नतीज़े आने के बाद से हर तरफ कांग्रेस नेताओ/पाधिकारियो/ कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।।लोग अपने अपने अंदाज में इस ऐतिहासिक विजय का जश्न मनाने में व्यस्त है।उसी की पहल करते हुए जनपद फैज़ाबाद के अंतर्गत रुदौली कांग्रेस पार्टी के पी सी सी सदस्य करीब करनी व जिला संगठन मंत्री तारिक रूदौलवी ने नतीज़े आने के बाद खुशी का इज़हार करते हुए नगर पालिका परिषद रूदौली के स्वतन्त्रता सेनानी पार्क में एक कार्यक्रम में एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
वही शरद कुमार त्रिवेदी(रमरम चाचा)ने कहा कि देश की जनता का ये कदम वास्तव में अत्यंत जरूरी था।आखिरकार जनता अब छलावे को समझ चुकी है।जिसका जीता जागता उदाहरण आज के चुनावी नतीज़े है।इस अवसर पर राकेश कुमार बंसल ने बताया कि तारिक रूदौलवी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से कांग्रेस लकी रही है।इस मौके पर जनपद फैज़ाबाद एवम विधान सभा रूदौली में भी खुशी मनाई गई।
इसमें जिला संगठन मंत्रीतारिक़ रूदौलवी पीसीसी सदस्य कारिब करनी राकेश बंसलआशीष दृवेदी’साजन’ ,ब्लॉक अध्यक्ष अतीकुर्रहमान सफ्फु जिला सचिव इरफान अहमद ब्लॉक अध्यक्ष यूथ फ़िरोज़ आलम उपाध्यक्ष अबू बकर खानमुशीर अंसारी, सुफियान खान,जासिम खान,आरिफ अहमद,अलीम सिद्दीकी मो0 सुहैल अरशद खान,कामिल खान नबील खान मो अदील नूर आलम सहित कई सम्मानित पदधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।