डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उप्र की जनपद शाखा लखनऊ के निर्विरोध हुए चुनाव के उपरोक्त कार्यकारिणी का विस्तार किया गया
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उप्र की जनपद शाखा लखनऊ के निर्विरोध हुए चुनाव के उपरोक्त कार्यकारिणी का विस्तार किया गया
लखनऊ, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उप्र की जनपद शाखा लखनऊ के निर्विरोध हुए चुनाव के उपरोक्त कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी एंव जिला मंत्री कपिल वर्मा ने बताया की डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उप्र जनपद शाखा लखनऊ कार्यकारिणी का निर्वाचन / शपथग्रहण दिनाक 06.12.24 को सम्पन्न हुआ जिसमें जिले के लगभग 130 सदस्यों ने भागीदारी की। अरुण अवस्थी ने बताया की कुछ विरोधी सदस्यों द्वारा दिनांक 12.12.24 को अवैध बैठक कर जिले के सदस्यों,शासन व प्रशासन को भ्रमित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया की बैठक में कुल 24 सदस्य उपास्थित थे जिसमें नियमित सदस्य केवल 11 थे। जबकि बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष और महामंत्री की भी उपस्थिति बताई जा रही है। जनपद के अधिसंख्य नियमित सदस्यों ने उक्त बैठक का सामूहिकता से बहिष्कार किया। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा – जनपद लखनऊ के निर्वाचन प्रक्रिया मे श्री ओ.पी. सिंह प्रान्तीय संयुक्त मंत्री डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षण में एवं श्री सुनील कुमार प्रवक्ता प्रयोगशाला प्राविधिक संघ, उत्तर प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी व श्री अनिल कुमार सहायक चुनाव अधिकारी सदस्य डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा -जनपद लखनऊ एवं श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश सहायक चुनाव अधिकारी की देखरेख में पूर्णतया नियमानुसार संवैधानिक, पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुसार दिनांक-04 दिसम्बर 2024 से दिनांक-06 दिसम्बर 2024 तक सकुशल सम्पन्न कराई गई थी।