उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
तारिक रूदौलवी के आने से बढ़ रहा कांग्रेस का ग्राफ – जिलाध्यक्ष

आगामी चुनाव हेतु बूथ की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
रुदौली(अयोध्या)
विकास खण्ड रुदौली अंतर्गत स्वंत्रतासंग्राम सेनानी पार्क में कांग्रेस पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ दुआरा आयोजित बैठक सम्पन्न हुई।।जिसमें मुख्य रूप से आगामी चुनाव हेतु बूथ की मजबूती एवम सदस्यों की उपलब्धता पर की गई चर्चा रही।इसके अतिरिक्त कार्यकर्ताओ का सम्मान, पार्टी की मजबूती पर भी चर्चा की गई।।जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा जी,सभासद इरफान अहमद, पीसीसी सदस्य राकेश बंसल,जिला संगठन मंत्री तारिक रूदौलवी,आशीष दृवेदी साजन’,ब्लॉक अध्यक्ष अतीकुर्रहमान उर्फ सफ्फू, मोहम्मद सालिम, पीसीसी सदस्य कारिब करनी, जासिम खान,यूथ सचिव सुफियान खान,सोशल मीडिया मो0 आरिफ, साजिद खान सहित कई सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।