तेज आंधी में पेड़ गिरने की वजह से दबकर दो लोगों की मौत और भी लोगों के दबे होने की आशंका

रिपोर्ट साजिद हुसैन
फ़ैज़ाबाद।सोमवार शाम करीब 4:15 बजे तेज आंधी के कारण नीम का पेड़ गिर जाने से छप्पर में लगभग 4 लोग दब गए जिसमें 2 लोग दबकर मौत की आगोश में समा गई फैजाबाद पूरा मामला थाना कैंट क्षेत्र के आकाशवाणी निकट का है वहां पर कुछ लोग छपपर

डालकर रहा करते थे उसी के बगल एक नीम का पेड़ था जो काफी पुराना था और जर्जर था आज सोमवार को जब तेज आंधी आई तो वह पेड़ गिर कर उसछप्पर पर रुक गया जिसकी वजह से छप्पर के नीचे
लोग दब गए जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई मरने वालों में ममता देवी उम्र 28 वर्ष पत्नी सुधीर कुमार एक बच्ची शिवानी उम्र 5 वर्ष जिस की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पाकर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट CL मिश्रा सीओ सिटी अमित कुमार और आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत का काम शुरू किया घटना की खबर पाकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और लोगों ने किसी भेदभाव हिंदू मुस्लिम सब ने मिलकर बचाव का काम किया जिसमें से 2 लोगों को बचा लिया गया लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका मौके पर 2 JCB मशीन पहुंची थी उसने पहुंचकर गिरे हुए पेड़ को हटाने का काम किया मौके पर पहुंचे तमाम पार्टी के नेता ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है इस मौके पर कई थानों की पुलिस भी बुला लिया गया मौके पर बचाव और राहत कार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि यह परिवार बिहार का रहने वाला था जो मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा करता था लोगों ने आरोप लगाया है कि यह पेड़ काफी पुराना था और इसके काटने के लिए वन विभाग को बताया भी गया था आप को यह भी बताते चलें कि जहां की यह घटना है उसके बगल में ही वन विभाग भी है