उत्तर प्रदेशलखनऊ
थम्स अप पीने से बिगड़ी तबीयत, कोका कोला के अफसरों की कोर्ट में तलबी का आदेश

विशेष संवाददाता जितेन्द्र कुमार खन्ना
लखनऊ। कोल्ड ड्रि΄क का नाम सुनते ही मु΄ह मे΄ पानी आ जाता है और दिल मचल कर एक बच्चे की तरह सॉफ्ट ड्रि΄क की बोतल की ओर लपक पड़ता है। हाला΄कि हम अच्छी तरह जानते है΄ कि इस पेय से लड प्रेशर, दिल की बिमारी, डॉयबिटीज, किडनी, लीवर व प्रोटेस्ट कै΄सर, गठिया, ब्रेन स्ट्रोक जैसी प्राणघातक व्याधिया΄ जकड़ सकती हैं, लेकिन फिर भी हम अपनी सेहत का सत्यानाश बड़ी आसानी से करते रहते है΄। सॉफ्ट ड्रि΄स को लेकर देश के पर्यावरणविद् भी समय-समय पर आवाज उठाते रहे है΄। कई बार आपने भी सुना होगा कि कोल्ड ड्रि΄क की बोतल से कुछ निकला और सोशल मीडिया पर ख़बरे΄ फैलीं।
सैयद कौसर रजा रिजवी शिया धर्मगुरु हैं और सारी दुनिया में बयाने मजलिस से जाने जाते हैं। मेरी आप बीती सुनकर आप चौ΄क जाए΄गे और शायद कोल्ड ड्रि΄क से सदा के लिए तौबा कर ले΄गे, यो΄कि दूसरो΄ पर बीती को हम असर हल्के मे΄ लेकर अनदेखा या अनसुना कर देते है΄, लेकिन इस बार शायद आप ऐसा न कर सकें।
राजधानी के प्रेस लब मे΄ बुधवार को प्रेस का΄फ्र े΄स मे΄ सैय्यद कौसर रज़ा रिजवी ने कोल्ड ड्रि΄क पीने की बात बताते हुए कहा 28 अप्रैल-२०14 को उन्हो΄ने दो कोका कोला ब्राण्ड की 600 एमएल की थम्स-अप कोल्ड ड्रि΄क की दो बोतले΄ सरफराजगंज, लखनऊ से खरीदीं, जिनमे΄ से एक बोतल खोल कर उन्होंने पी और उनकी तबीयत खराब हो गयी। काफी इलाज किया, लेकिन आज भी वह पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं हो पाये हैं।
उन्हो΄ने इस सिलसिले में कोर्ट मे΄ परिवाद दर्ज करवाया और अदालत ने परिवाद का संज्ञान लेने के बाद कोल्ड ड्रि΄क की दूसरी सीलबंद बोतल को फोरे΄सिक जा΄च के लिए भेजने का आदेश दिया, जिसकी रिपोर्ट आने के उपरान्त कोर्ट ने कोकाकोला कम्पनी के तीन अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 272, 273 के तहत अभियुक्त बनाते हुए तलब करने का आदेश दिया।
इससे पहले, श्री रिजवी की अर्जी पर कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किये जाने पर कोकाकोला कम्पनी के बौखलाये अफसरों ने कोल्डड्रिंक की दूसरी बोतल वापस करने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर बुरे नतीजे की धमकी दी। ऐसा कई बार हुआ। नतीजे में पत्नी-बच्चों की सुरक्षा के लिए मुझे अपना घर बदलना पड़ा। वहां भी कम्पनी वाले पहुंच गये और धमकियां दीं। बहरहाल मैं किसी दबाव के आगे घुटने न टेकते हुए मजबूती से मोर्चा सम्भाले रहा।
प्रेस वार्ता का उददेश्य बताते हुए श्री रज़ा ने कहा कि जो मेरे साथ बीती है वो मेरे मुल्क के लोगो΄ की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो सके व नुकसान न पहुंचे।