उत्तर प्रदेश
दिव्यांगों ने उठाया सिनेमा का आनन्द

रिपोर्ट आरिफ़ मुक़ीम
लखनऊ।आज गोमती नगर स्थित एस.आर.एस. मल्टीप्लेक्स में चेशर होम लखनऊ के दिव्यांग निवासियों ने बागी फिल्म का लुत्फ उठाया। संस्था के सचिव श्री सुधीर हलवासिया ने बताया की समय-समय पर चेशर होम के दिव्यांग अध्यासियों को पिकनिक, मंदिर दर्शन, रेस्टोरेंट, सिनेमा आदि में आउटिंग करायी जाती है तथा इस मौके पर मौजूद सिनेमा के मालिक श्री गौरव अग्रवाल जी का भी उन्होंने धन्यवाद् ज्ञापित किया।