दो सफाई कर्मी हुऐ निलम्बित नौकरी पाने के लिए लिया था फर्जी अंकपत्र का सहारा

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद बस्ती
बस्ती। बस्ती जिला पंचायत राज अधिकारी के अधीन तैनात दो सफाई कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनके खिलाफ फर्जी टीसी व अंकपत्र लगाकर नौकरी हासिल करने की शिकायत हुई थी। शिकायतों की जांच बीएसए से कराई गई तो आरोप सही मिले। इतना ही नहीं जिस स्कूल के नाम पर अंकपत्र लगाया गया, उसका अस्तित्व तक नहीं था।
सफाई कर्मी राजेश कुमार निवासी भादी खुर्द विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद के राजस्व गांव पोखरभिटवा में तैनात थे। मुन्नी देवी पुत्री राम अजोर निवासी संसारपुर निवासी भादीखुर्द डीपीआरओ के अधीन सफाई कर्मी नियुक्त हुईं थीं। भादी खुर्द के राम संवारे ने दोनों के अंकपत्र को फर्जी बताते हुए शिकायत किया। जांच आख्या के आधार पर उनका टीसी व अंकपत्र फर्जी मिला। टीसी ऐसे विद्यालय के नाम पर लगाया गया, जो अस्तित्व में ही नहीं था। मामला कोर्ट तक गया तो न्यायालय ने कार्रवाई का निर्देश दिया।
कोर्ट के निर्देश बाद भी सफाई कर्मियों पर कार्रवाई का मामला फाइलों में दबा रहा। समय से कार्रवाई न करने पर शिकायतकर्ता ने कोर्ट की अवमानना का वाद दायर किया। कंटम ऑफ कोर्ट होने पर डीपीआरओ ने आनन-फानन में सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया !