धूमधाम से मनाया गया पूर्व राज्य मंत्री बॉबी का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया गया पूर्व राज्य मंत्री बॉबी का जन्मदिन
बड़ी संख्या में समाजसेवी,अधिवक्ता, पत्रकार रहे उपस्थित
शुभचिंतकों ने बॉबी को अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट करके दी बधाई
लखनऊ।राजधानी के हरदिल अजीज वरिष्ठ अधिवक्ता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री इंतिजार आब्दी बॉबी का जन्मदिन आज उनके गोलागंज स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर धूमधाम से बनाया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता,पत्रकार,समाजसेवी सहित विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर उनके करीबी मित्रों ने बॉबी के साथ बिताए यादगार पलों की चर्चा की और उनकी दोस्ती की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि बॉबी एक हरदिल अजीज शख्स हैं।इंतजार आब्दी बॉबी की धर्म पत्नी ईशा इंतजार आब्दी ने आए हुए मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया।जन्मदिन के अवसर पर एक बड़ा केक भी काटा गया।केक काटने के उपरांत बेटे कियान आब्दी और मुख्तार आब्दी ने अपने पिता को केक खिलाकर जन्मदिन का जश्न मनाया।इस खास मौके पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा,महामंत्री अमरेश पाल सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जीतू यादव ,कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर एवं प्रवक्ता आसिफ रिजवी रिंकू एवं मुस्लिम स्कॉलर एवं वक्ता सोशल मीडिया शोएब सिद्दीकी एडवोकेट, एजाज रिजवी महिला अपराध डी सी पी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,अमीर हैदर चाचा,पापन आगा,सपा के प्रवक्ता दीपक रंजन श्रीवास्तव,एलबीए के संयुक्त मंत्री अभिनव त्रिपाठी,जीशान जमशेद एडवोकेट एवं सभी पार्टियों के पदाधिकारीयों ने पहुंच कर बॉबी को जन्मदिन की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर विशेष रूप से उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद भी उपस्थित रहे।उन्होंने बॉबी को अंग वस्त्र पहनाकर,पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अंत में आब्दी दंपति ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।