नाली का स्लैब टूटा, हादसे की आशंका कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना


रिपोर्ट – अलीम कशिश
रूदौली(अयोध्या) नगर के पुरेखान खान फैजी जरनल स्टोर के नज़दीक नाली के पत्थर काफी दिनों से टूटे पड़े है। बीच सड़क पर टूटे पत्थरों की वजह से अब तक कई बाइकसवार व राहगीर चोटिल हो चुके हैं।
नगर पालिका परिषद की लापरवाही साफ उजागर हो रही है। नगर के व्यस्त रोड में यह स्थिति उत्पन्न होने के बावजूद संबंधित अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इस तरह के टूटे नाले के चलते कई बार हादसा भी हो चुका है। पालिका प्रशासन की खामोशी से सथानीयों में काफी रोष व्याप्त है नाम न छापने की शर्त पर के स्थानीय ने बताया कि कथित तौर पर कुमार टाकीज़ पर प्रस्तावित मैरेजहाल व शॉपिंग मॉल का निर्माण चल रहा है जिसके मटेरियल को लेकर भारी वाहन इसी मार्ग से गुजरते है जिस कारण ये नाली के पत्थर टूटे है
दो मोहल्लों की सीमा होने के कारण कोई सभासद नहीं ले रहा रूचि
बताते। चले की ये छतिग्रस्त नाली नगर पालिका परिषद के (पुरेजामी, व कजियाना) की सीमा में है किस कारण दोनों वार्डो के सभासद इसको बनवाने को लेकर कोई रूचि नहीं दिखा रहे है
वही यह मार्ग से प्रतिदिन हज़ारो की तादात में गाड़िया गुज़रती है रूदौली भेलसर मार्ग पर जाने के लिए बाईपास के रूप में इसी मार्ग का प्रयोग होता है
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त नाली पर पाइप जल्द ही डलवा दिया जायेगा
अब सवाल ये उठता है जब नगरपालिका की जानकारी में है कि ये पत्थर कथित रूप से कुमार टाकीज़ पर प्रस्तावित मैरेजहाल व शॉपिंग मॉल का निर्माण में आने वाले भारी वाहन की वजह से छतिग्रस्त हुआ है तो पालिका द्वारा क्या कार्यवाही की गई ?
मोहल्ले वासियों ने जल्द से जल्द टूटे पत्थर को सही करवाने को लेकर पालिका से मांग की है