उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
पत्रकारों पर हमला व मुकदमा बर्दास्त नही

सभी प्रकार के अवैध कारोबारी पत्रकारों से हैं जलते
पत्रकारों को होना होगा लामबंद पत्रकार कल्याण एशोसियेन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा अंशुमान सिंह गुडडू का बयान
फैजाबाद।जिले के मवई थाना क्षेत्र मे आई बी ए के संबाददाता रविप्रताप सिंह पर कल हुये हमले को लेकर पत्रकार कल्याण एशोसियेन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा अंशुमान सिंह गुडडू काफी सख्त दिख रहे हैं।
उन्होने आज एक बयान मे कहा प्रदेश मे पत्रकारों की स्थिति बेहद दयनीय है।अवैध कारोबारियों को पत्रकार अखरने लगे हैं समाचार कवरेज करने जाओ तो उल्टा चोर कोतवाल को डाटने वाली कहावत सामने आती है।
जबकि पत्रकारों पर हमला करने वालों पर शासन द्वारा हमलावरों पर कडी कार्यवाई का आदेश है।लेकिन यहां उल्टा हो रहा है।
उन्होने कहा कि यदि इस मालले मे तत्काल दोषियों पर कार्यवाई नही हुयी तो पत्रकार लामबंद होने को मजबूर होंगे।