उत्तर प्रदेश
पूरा परिवार एक साथ बैठेगा तभी खत्म होंगे आपसी मतभेद – शिवपाल यादव

लखनऊ। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच मतभेद के बीज पड़े दो साल होने जा रहे हैं. इसके बाद भी चाचा-भतीजे के बीच रिस्ते मधुर नहीं बन सके हैं. आपसी मतभेद इस कदर बढ़ गए हैं कि शिवपाल यादव सपा में पूरी तरह से अलग-थलग पड़े हुए हैं. ऐसे में शिवपाल ने कहा कि पूरा परिवार एक साथ बैठेगा तभी आपसी मतभेद खत्म होंगे.
शिवपाल ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा, ‘ मैं इतना कह सकता हूं कि मेरे कार्यकर्ताओं का दबाव मेरे ऊपर है, जिसे मैं महसूस कर रहा हूं लेकिन एक बार अगर पूरा परिवार बैठेगा तो सब ठीक हो सकता है.
उन्होंने कहा कि परिवार के भीतर बहुत ज्यादा समस्या नहीं है, लेकिन कोई भी फैसला लेने के पहले एक बार पूरे परिवार के साथ बैठेंगे. मुझे उम्मीद है कि परिवार के भीतर जब हम सब एक साथ बैठेंगे तो कोई सकारात्मक नतीजा निकलेगा।