तहसील रूदौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

रिपोर्टर-अब्दुल जब्बार एडवोकेट डाक्टर शब्बीर
रूदौली फ़ैज़ाबाद –तहसील रुदौली में मंगलवार को आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 85 शिकायतें दर्ज हुईं जिसमे 16 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण समाधान में काशीपुर निवासी अनिल मिश्रा ने काशीपुर मानापुर मार्ग पर पड़े पत्थर पर रोलर चलवाकर डामरीकरण कराने की मांग की,पूर्व सभासद ताजुद्दीन पप्पू ने नगर पालिका के पास तालाब में कूड़ा डाल कर हो रही पटाई की शिकायत की,ग्राम गोगावां निवासी सूफिया बानो शब्बो व राशिदा ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान गांव में नाली व शौचालय निर्माण में घटिया ईंट व मसाला का प्रयोग होने की शिकायत कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग एसडीएम रुदौली से की,राजा राम पुत्र राम लाल निवासी बडनपुर ने शिकायत की कि गांव के दिलीप सिंह,गोपाल सिंह आदि ने इंडिया मार्का हैण्डपम्प नही लगाने दे रहे है जबकि हम लोग उसी नल से पानी पीते थे रिबोर के लिए उखाड़ा गया था दुबारा लगाने की मांग की, राजेश कुमार निवासी सलेमपुर में शिकायत की मेरी पत्नी के नाम अन्तोदय कार्ड बना हुआ है लेकिन कोटेदार ने आज तक गल्ला नही दिया तहसील दिवस में शिकायत करने के बाद भी कोटेदार ने गल्ला नही दिया,इस तरह राशन कार्ड,अवैध अतिक्रमण व विकास संबंधी शिकायतें ज्यादा रही।सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम प्रशासन फैज़ाबाद ने किया।इस मौके पर एसडीएम रुदौली पंकज सिंह,तहसीलदार रामजनम यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली अरविंद कुमार चौरसिया, एसडीओ विधुत राजेश सिंह,एबीएसए सरताज अहमद सहित सर्किल के तीनों थानों के इंचार्ज मौजूद रहे।