-
एसडीएम ज्योति सिंह ने मवई ब्लाक के विभिन्न गांव के लोगो को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी
रूदौली (अयोध्या)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रो के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देने के लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया।
रूदौली की उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसीलदार शिव प्रसाद,आर आई अनुपम वर्मा ने मवई ब्लॉक के होलू पुर, करौंदी, बरौली आदि में इलेक्शन में मतदान के लिए पहली बार प्रयोग हो रही वीवीपैट की जानकारी ग्रामीणों को दी एसडीएम ज्योति सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि वे ईवीएम का बटन दबाएंगे तो साथ रखी वीवीपैट मशीन में उस प्रत्याशी का चुनाव चिह्न भी देख सकते हैं। पहली बार देशभर में लोकसभा चुनाव में वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में पहली बार सभी बूथों पर ईवीएम के साथ लगेगी वीवीपैट
चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर पनपी भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रशासन वीवीपैट का सहारा लेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर ईवीएम के साथ वीवीपैट को पहली बार लगाया जा रहा है।
Back to top button