उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
फैजाबाद शहर में चली धूल भरी आंधी

रिपोर्ट साजिद हुसैन
आंधी की रफ्तार बहुत तेज छतों से उड़,गई टीन,की चादरें
फ़ैज़ाबाद। फैजाबाद शहर में तकरीबन 9:35 पर एक जबरदस्त धूल भरी आंधी चली जिसमें छतों पर रखे सामान यहां तक की टीन, की चादर उड़, कर एक दूसरे की छत पर पहुंच गई आप को बता देना शाम से ही दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब होने की सूचना चल रही थी और आंधी बारिश की भी खबरें थी लेकिन शहर फैजाबाद 9:30 बजे तेज धूल भरी आंधी ने सबके होश हवास उड़ा दिए अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है आंधी लगातार चल रही है लेकिन आंधी की रफ्तार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आंधी के रुकने के बाद कोई ऐसी खबर आ सकती है।