उत्तर प्रदेश

मानव श्रृंखला बना सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई

मानव श्रृंखला बना सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई

अयोध्या। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आज राजकीय इण्टर कालेज, अयोध्या में आयोजन किया गया।
समारोह में मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें लगभग 500 विद्यार्थियों को सम्मिलित कराते हुए सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, अयोध्या एवं मनोहर लाल मोती लाल इण्टर कालेज अयोध्या के लगभग 500 बच्चे प्रतिभाग किए जिनके द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गयी।
शपथ ग्रहण में सम्भागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या से सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या ऋतु सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या डॉ० आर०पी० सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रेम सिंह के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग से सत्य प्रकाश भारतीय, डीआईओएस डॉ० पवन कुमार त्रिपाठी, राजकीय इण्टर कालेज अयोध्या से राम निहोर, धर्मेन्द्र पाण्डेय, राजेश कुमार शुक्ल, राजकीय बालिका इण्टर कालेज अयोध्या से चेतना यादव, माला यादव, नेहा गुप्ता, संजू सिंह, एम०एल०एम०एल० इण्टर कालेज अयोध्या सत्य प्रकाश, सुरेश कुमार, अमित चौधरी, राम लखन, विजय बहादुर, प्रदीप कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।
आरटीओ रितु सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी एससी बोस ने बलिदान और राष्ट्रप्रेम राष्ट्रियता का संदेश सबको दिया। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारे से महान वीरों के बलिदान से मिली आजादी का मूल्य समझ कर सड़क सुरक्षा और अन्य सभी नियमो का पालन करना चाहिए कोहरे में अपने घर पड़ोसियों को बताएं कि रिफ्लेक्टिव टेप लगाएंगे गाड़ियों पर और विनाशकारी बाहर ना निकलें। सभी इंडिकेटर लाइट्स ऑन रखें। युवा सड़क पर स्टंट ना करें। ये बहुत ख़तरनाक होता है. सड़क सुरक्षा क्लबों में गतिविधियां करें और विभाग द्वार अयोजित चित्रकला प्रश्नोत्तरी आदि में भाग लें। 18 से पहले गाड़ी ना चलायें। मानक और परमिट वाली गाडि़यों से हाई स्कूल आएं।
कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या डॉ० आर०पी० सिंह द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को एवं उपस्थित अधिकारियों एवं अध्यापकगण को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के अन्त में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी दी गयी तथा आम जनमानस में सडक सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता उत्पन्न करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button