मान्यता प्राप्त मीडिया समिति की मासिक बैठक भेलसर कार्यालय पर हुई सम्पन्न

रिपोर्ट- ✍️ तौक़ीर सिद्दीक़ी
भेलसर फैजाबाद….मान्यता प्राप्त मीडिया समिति की मासिक बैठक आज भेलसर चौराहा स्थित कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता शेख आफताब एडवोकेट तथा संचालन सैय्यद अब्दुल वहीद ने किया | मासिक बैठक मे आज जशने ईद
मीलादुन्नबी पर चाय का स्टाल कस्बा रुदौली मे लगाए जाने पर सहमति हुई और नव वर्ष पर नए अध्यक्ष का चुनाव की घोषणा समित के अध्यक्ष ने की जिसमे
समित के सद्स्य मतदान कर अध्यक्ष चुनेगें एकता महान शक्ति है हम सब को एकता का परिचय देने की जरूरत है | समिति के वरिष्ठ अध्यक्ष सैय्यद अब्दुल
वहीद ने कहा कि समित मे नया जोश भरने की जरूरत है जोश की कमी आ गई है |समिति के मन्त्री डा0 मो0 मुस्लिम ने कहा कि पत्रकारों का भी एक दायरा है
अपने अपने दायरे मे रहकर काम करें कार्यवाही तो एमपी एमएलए व मन्त्रियों पर भी कार्यवाही होती रही है |एखलाक अहमद खान ने अपने सम्बोधन मे कहा कि
बैठक मे न आने वाले सदस्यों को एक बार और मौका दे दिया जाए इसके बाद बैठक मे न आने सदस्यों पर कार्यवाही पर विचार होगा | ज़िला उपाध्यक्ष तौक़ीर सिद्दीकी ने कहा कि अपने संगठन के सदस्यों के लिए समिति सदैव खडी है और खडी रहेगी | संगठन के
मीडिया प्रभारी आसिफ शेख ने कहा कि चाहे हम पर कोई मामला हमारे ऊपर ही क्यों न हो जाए जैसा कि हम अकेले चाहें तो हम अकेले नही लड सकते है हम लोगों को इस तरह से सगठित होना चाहिए जिस प्रकार अधिवक्ता संघ, लेखपाल
संघ व्यापर मण्डल प्रधान संघ की तरह एकता होनी चाहिए तभी सभी साथी कामयाब हो सकते हैं नही तो अकेला चना भाड नही फोड सकता है वाली कहावत चरितार्थ होगी मीडिया के उपाध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि समित के सदस्यों की
लडाई समिति लडती चली आ रही है व आगे भी लडी जाएगी हम लोगों को बस एक रहने
की जरूरत है मीडिया के सचिव अबूबकर ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है उसी के अनुरूप पत्रकारों को कार्य करना चाहिए | बैठक मे संगठन मन्त्री
निहाल अहमद खान, फ़तेहखान आदि उपस्थित रहे |