राघवेंद्र बने समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव

राघवेंद्र बने समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता रहे और समाजवादी पार्टी से बरसों से जुड़े हुए राघवेंद्र पांडे रन्नू को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान ने समाजवादी छात्र सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया है।रन्नु मूलतः गोंडा के रहने वाले हैं,और पिछले 10 सालों से लखनऊ के इस्माइल गंज द्वितीय क्षेत्र में निवास करते हैं।
आम लोगों के लिए सर्व सुलभ रहते वाले रन्नू को समाजवादी पार्टी ने उनकी निष्ठा और कर्मठता का पुरस्कार दिया है। राघवेंद्र के मनोनयन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश सचिव और पार्टी के पूर्व प्रवक्ता प्रदीप सिंह बब्बू ने खुशी जाहिर करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया है और कहा है कि नेतृत्व के इस निर्णय से पार्टी से जुड़े ज़मीनी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बल मिलेगा।