राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

रिपोर्ट मोहम्मद शब्बीर
भेलसर ।नववें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं को शपथ दिलाकर निर्वाचन प्रकिर्या सम्बन्धी जानकारी देकर मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई।
उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा ने 9 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सबसे पहले तहसील सभागार में सुबह 10 बजे तहसील के अधिवक्ताओं व् अपने अधीनस्थों को मतदान के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए शपथ दिलाई।इस अवसर पर तहसीलदार शिवप्रसाद व् नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा सहित बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा,महामंत्री रमेश शुक्ल,गया शंकर,शकील अहमद,साहेब सरन वर्मा,गोविन्द प्रताप सिंह,अब्दुल हई खान,बालेन्द्र सिंह,वेद तिवारी,मो0 फहीम खान,संतोष कुमार,प्रमोद द्वेदी,कुलभूषण यादव व् स्टम्प विक्रेता सै0 अली मिया आदि लोग मौजूद रहे।
तहसील के बाद उपज़िलाधिकारी ने कृष्णावती राम नरेश स्नातकोत्तर महा विद्यालय पूरे मुरली तिवारी नगर(पटरंगा),रूदौली डिग्री कालेज रूदौली,आदर्श महिला महा विद्यालय रूदौली रामचन्द्र सिंह महा विद्यालय लोहटी सरैंया सहित अन्य स्थानों पर भी मतदाताओं को निर्वाचन प्रकिर्या सम्बन्धी जानकारी देने के साथ साथ मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई।
पूर्व माध्यमिक विद्दालय के बूथ संख्या 202,203,व 204 पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बीएलओ व विद्यालय के अध्यापकों ने सभी बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकालकर शपथ दिलाई।