रूदौली में मनाया गया सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

रिपोर्ट – नवाब आरज़ू
रूदौली। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 80 वां जन्म दिन केक काटा कर रुदौली में युवजन सभा के प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात ग़ज़ाली के नेतृत्व में मनाया गया।इस मौके पर नगर पालिका परिषद रुदौली के कि चेयरमैन जब्बार अली ने इस औसर पर मुलायम सिंह के राजीनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस समय देश के जो हालात है इसमें नेता जी की सेक्युलर सोच से ही देश मज़बूत हो सकता है।
युवजन सभा के प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने कहा कि मुलायम सिंह जी जैसे नेता जिन्होंने पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया जिनके संघर्ष की बदौलत ही आज प्रदेश व देश का कमज़ोर तबका महफूज़ है ग़ज़ाली ने कहा कि नेता जी ने हमेशा साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी ताकि देश का लोकतंत्र और अखंडता मज़बूत रहे। सपा ज़िला सचिव अब्दुल जब्बार एड ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने लोहिया जी के सपने समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखने को साकार करने की हमेशा कोशिश की इस और इस वक़्त समाजवादी पार्टी के झंडे के नीचे अवाम को इकठ्ठा होने की ज़रूरत है तभी तरक़्क़ी और लोकतंत्र मज़बूत होगा।
इस औसर पर सपा के विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव, सैय्यद अली मियाँ, सभासद मो फ़ारूक़,मो मुकीम चुनने,मो इस्माइल, मो ग़ुलाम अंसारी, मुकीम चुनने,अमित कुमार गर्ग, राम किशन निषाद चुन्नू,प्रदीप यादव, मो मोहसिन, मालिक अंसार, मुमताज़ राइन,उस्मान अंसारी, कमर अब्बास सोनू नगर सपा प्रभारी इक़बाल उस्मानी, मो शरीफ,मौजूद रहे।