रूदौली विधायक के पुत्र ने मुस्लिम महिलाओं को कम्बल वितरण किया


गरीबो की मदद ही सच्ची समाजसेवा है – अलोक चन्द्र यादव
रियाज़ अंसारी की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)शुक्रवार को रुदौली नगरपालिका परिषद् के कजियाना वार्ड में विधायक पुत्र आलोक चन्द्र यादव व आशीष वैश्य सभासद एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनीष वैश्य द्वारा पात्र मुस्लिम महिलाओ व अन्य गरीब,निराश्रित लोगो को कम्बल वितरण किया गया।
कम्बल वितरण के मौके पर आलोक चन्द्र यादव ने कहा कि गरीबो की सेवा करनी ही सच्ची समाजसेवा है इस ठंड मे गरीबो को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखना हम सभी का कर्तव्य है।सरकार भी गरीबो,निराश्रितो,दिव्यांगो की सुविधा के लिए हर प्रकार की सुविधा मुहैय्या कराने को तत्पर है वही समाज के सक्षम लोगो को भी इस दिशा मे कदम उठाने की जरूरत है ताकि ऐसे लोगो की ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके।
बिना भेद भाव के भाजपा कर रही है सबका विकास —आशीष वैश्य
रुदौली नगर पालिका परिषद कजियाना वार्ड के सभासद आशीष वैश्य में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का नारा हैं “सबका साथ,सब का विकास ”।इस नारे के पीछे राष्ट्रिय एकता ही एक मात्र अर्थ हैं जिसे देश को समझने की जरुरत हैं केंद्र की भाजपा सरकार प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के साथ मिल कर गरीब मज़दूर और किसानों के हित के लिए काम कर रही है।आशीष ने आगे बोलते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार बिना भेद भाव के काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की मुस्लिम युवाओं के एक हाथ में कुरान और दूसरे में कंप्यूटर हो तो खुशहाली आएगी।इस अवसर पर दिनेश यादव,चंदन कौशल,राहुल,टिंकू,रजनीश कौशल,रमन कौशल,मुकेश कौशल,अरुण कौशल काका जी सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।