लखनऊ इण्टर कालेज के धरना प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन रुकवाने में हुआ नाकाम

जितेन्द्र कुमार खन्ना- विशेष संवाददाता
लखनऊ : लखनऊ इण्टर कालेज के प्रबन्धक द्वारा विद्यालय इकाई एवं जिला संगठन के विद्यालय गेट पर आयोजित धरना/प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन के माध्यम से रुकवाने के प्रयासों पर उस समय पानी फिर गया जब उनकी शिकायत पर दल बल के साथ आये कैशरबाग कोतवाली के प्रभारी राकेश कुमार कुशवाहा को उस समय धरना/प्रदर्शन पर सहमति व्यक्त करते हुए वापस जाना पड़ा जब संगठन के प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0पी0 मिश्र द्वारा प्रबन्धक के पिद्यालय की करोड़ों रुपये की भूमि एवं भवन को हड़पने के प्रयासों की जानकारी दी गई और उन्हे बताया गया कि संगठन मा0 उच्च न्यायालय एवं शासन के आदेशो को लागू करवाने के लिए संघर्ष कर रहा हे।
लखनऊ इण्टर कालेज, लालबाग गेट पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0पी0 मिश्र के नेतृत्व में विद्यालय की करोड़ों रुपये की भूमि एवं भवन को ध्वस्तीकरण से बचाने तथा मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा के आदेश दि0 21 अगस्त, 2018 के अनुपालन में प्रबन्धक द्वारा विद्यालय की मरम्मत कराये जाने की मांग की को लेकर आयोजित धरने में विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं, प्रधानाचार्या तथा भारी संख्या में जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
सायं 3 बजे संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि सह-जिला विद्यालय निरीक्षक विमलेश कुमार को विद्यालय गेट पर प्रदर्शन कर प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र, जिलामंत्री आर0के0 त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, आय-व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0पी0 मिश्र जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र एवं जिलामंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी ने बताया कि जिला संगठन शीघ्र ही जनपद के अन्य विद्यालयों में उ0प्र0 शैक्षिक संस्थाएं (आस्तियों के अपव्यय निवारण) अधिनियम, 1974 का उल्लंघन कर विद्यालय की भूमि एवं भवन का विक्रय, व्यवसायिक उपयोग,हस्तान्तरण आदि करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध संघर्ष की रूप रेखा निर्धारित कर संघर्ष करेगा।
आज के धरना/प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र, जिलामंत्री आर0के0 त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, आय-व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह, डी0पी0 श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, इनायतुल्लाह खां, इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, पी0के0 पन्त, सुमन लता, मीता श्रीवास्तव, संगीता अग्रवाल,विद्यालय प्रधानाचार्या रजनी यादव, अब्दुल बासित खां, डा0 मनोज मिश्र, राम केवल मिश्र, डा0 श्री कान्त मणि शुक्ल, रजनेश शुक्ल, डा0 अनवर जाफरी, डी0बी0 मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, पी0सी0 तिवारी, अनिल कुमार वर्मा, साकेत सौरभ बन्धु, ओ0पी0 अवस्थी आदि सम्मिलित हुए।