उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
लखनऊ- व्यंजनों में दिखा गणतंत्र दिवस

लखनऊ शेफ्स ने आयोजित करायी कुकिंग प्रतियोगिता
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ शेफ्स संस्था ने अपने ग्रुप के सदस्यों को भारतीय व्यंजनों की एक कुकिंग प्रतियोगिता रखकर देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। यह प्रतियोगिता अलीगंज के शाओलीन गोल्डेन लीफ रेन्टोरेन्ट में आयोजित की गयी। जिसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के जज नवाब मीर जाफर, मसूद अब्दुल्लाह, रेहान खान और राजेश जायसवाल थे। इस प्रतियोगिता को सम्पूर्ण कराने में अभिषेक तिवारी और जीवन आनन्द दूध प्रोडेक्ट के मालिक रंजन महेश्वरी ने पूरा सहयोग किया। शीबा सिददीकी, नीलिमा गुप्ता और प्रीति गुप्ता इस कार्यक्रम की विजेता रही। जिन्हें कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया गया।