उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
विकाशखण्ड रुदौली के अंतर्गत शुजागंज में चल रहा चोरी से आधार सेंटर

रिपोर्टर कवरेज मोहम्मद सुब्हान
शुजागंज(फैज़ाबाद)
विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत शुजागंज बाजार के निकट आधार कार्ड सेण्टर चोरी से चलाया जा रहा है।जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इस पर रिक लगा दी गई है।परंतु कुछ चीजों पर अवशयक बताया है।दो तीन बैंको में आधार कार्ड सेन्टर मुहैया कराया गया है।जिसमे एक पंजाब नेशनल बैंक का आधार सेण्टर शुजागंज बाजार म चोरी से चलाया जा रहा है।जिसकी किट आई डी नम्बर 653 हैं यहाँ पर स्लिप की बजाय अपना विजिटिंग कार्ड देते हैं इसमें आधार का शुल्क 29 रूपये है लेकिन यहां 150रूपये लिए जा रहे हैं।