उत्तर प्रदेश
विद्युत विभाग की लापरवाही,छत के ऊपर से खींचे गए तार दे रहे हादसे को दावत

विकास खण्ड पुरेडलई अंतर्गत ग्राम सभा मंगरौडा के कई घर है इस समस्या से पीड़ित
रिपोर्ट- मोहम्मद सुब्हान
मंगरौडा(पूरेडलई)
विकास खण्ड पूरेडलई अंतर्गत ग्राम सभा मंगरौडा में विद्युत विभाग दुआरा एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है ,जब कई घरों के ऊपर छत से महज 4 फुट के ऊपर ही 440 वोल्टेज के तार लटक रहे है।जिससे पीड़ित व्यक्ति बता रहे है कि कई बार शिकायत की गई लेकिन उनकी शिकायत का कोई असर नही पड़ा।मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।पीड़ित का कहना है कि अगर कहीं कोई अनहोनी घटना घट जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होता है।