संदिग्ध परिस्थितियों में मरी महिला के पिता की तहरीर पर मूकदमा दर्ज
रिपोर्टर-अब्दुल जब्बार एडवोकेट डाक्टर शब्बीर
रूदौली।फ़ैज़ाबाद:पटरंगा थाना क्षेत्र के मटौली गांव में सदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत के प्रकरण में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार तीन अप्रैल को मटौली गांव में विवाहिता रीता पत्नी संतोष कुमार 30 की सदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी पुलिस के मुताबिक बताया जाता है कि लगभग चार साल पहले संतोष की शादी हिन्दु रीति रिवाज से रौनाही थाना क्षेत्र के भवनियापुर थाना रौनाही से हुई थी।
रूदौली क्षेत्राधिकारी का बयान
इस बाबत में सीओ अरबिन्द चौरसिया ने बताया कि मृतका के पिता शेर बहादुर की तहरीर पर पति संतोष कुमार,केशव राम व कुंज बिहारी पर मुकदमा अपराध संख्या 50/18 धारा 498 ए 304 बी आईपीसी व 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।इस सम्बंध में एसओ पटरंगा ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया की घटना की जांच की जा रही है शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।