सपा के पूर्व मंत्री के बहन का हुआ देहांत

रिपोर्ट- अलीम कशिश
रूदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व मंत्री अब्बास अली ज़ैदी रूश्दी मियाँ की फुफ़िज़ाद बहन का कल देहांत हो गया जिन का अंतिम संस्कार लखनऊ के तालकटोरा कब्रिस्तान में सांय 4 बजे हुआ।
जिनके अंतिम संस्कार में रुदौली से मुनव्वर अली, हाजी अमानत अली, मोहमद अतीक़ खान, शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, हाफिज सबाह उद्दीन, रिज़वान अली, बचऊ, मुन्ना उस्मानी, इक़बाल उस्मानी, शामिल थे,
निशात अली खान, रामनरेश गुप्ता, सरफ़राज़ नसरुल्लाह, इमरान खान, अज़ीम झलिया, शकील अंसारी, अली मियाँ,चौधरी मतीन अहमद, तलत महमूद, सलीम खान, साजिद अली, इसरार अहमद, मोहम्मद अनीस, सनने, मसरूर खान, सत्य प्रकाश यादव, सिद्दीक़ मंज़र, लुक़मान,कमलेश यादव, रामचन्द्र यादव ,फ़राज़ अंसारी,इरफान अहमद, जमाल उस्मानी, सुबैद अहमद,जैनुल आब्दीन, अमरनाथ यादव, व लखनऊ से सपा के अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष जमाल अकबर आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है।