साधु संतों की 84 कोसी परिक्रमा का विश्वकर्मा समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर फ़ैज़ाबाद:;—अप्रैल माह की एक तारीख से बस्ती जनपद के मखौड़ा धाम से निकली बाबा ज्ञान दास के नेतृत्व में साधु संतों की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा 11मार्च की बुधवार को सुबह लगभग 7 बजे रुदौली अमानीगंज मार्ग के परसौली गांव के निकट कृष्णा ट्रेडर्स की दुकान पर पहुंचने पर उनका विश्वकर्मा समाज के लोगों द्दारा भव्य स्वागत किया व महंत जनों को जलपान ग्रहण कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।जिसमें महंत बाबा ज्ञान दास ने बताया कि यह साधु संतों की 84 कोसी परिक्रमा 20 दिनों के लंबे सफर के बाद यह परिक्रमा यात्रा बस्ती फैजाबाद बाराबंकी गोंडा जिला होते हुए अवध की धार्मिक नगरी अयोध्या के सरयु तट पर 20 अप्रैल को समाप्त होगी।साधु संतों की 84 कोसी परिक्रमा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से राम दुलारे विश्वकर्मा,अजय कुमार विश्वकर्मा,भगौती प्रसाद विश्वकर्मा,राम बहादुर विश्वकर्मा,राम बालक विश्वकर्मा,अनिल कुमार विश्वकर्मा,छोटेलाल व हीरालाल विश्वकर्मा के अलावा तमाम भक्तों ने पहुंचकर साधु संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।