आर ए इण्टर कॉलेज खैरनपुर में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

संवाददाता मोहम्मद सुब्हान
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पुरस्कृत किये गए छात्र
शुजागंज(अयोध्या)
शिक्षा क्षेत्र रूदौली के अन्तर्गत खैरनपुर में स्थित रूदौली अकबर इण्टर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।विद्यालय मे दो माह पूर्व जरनल नॉलेज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।इसमे सैकड़ो छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी किस्मत आजमाई थी।इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान से लेकर पांचवे स्थान तक के छात्र छात्रओं को पुरस्कार दिया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा11 की प्रतिभा सिंह को साईकिल भेंट की गई। दूसरे स्थान पर इसी कक्षा के छात्र तफ़सीर रज़ा को वाटर कूलर भेट किया गया।तृतीय स्थान शेखर गुप्ता, चतुर्थ स्थान प्रियांशु गुप्ता व पांचवा स्थान अवनीश कुमार को हॉट पॉट का पुरस्कार दिया गया।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री मो मुश्ताक़ अहमद ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एक ऐसी शिक्षा है जिससे छात्र बहुत दूर तक जा सकता है।शिक्षा के बिना जीवन में अँधेरा ही अँधेरा है शिक्षा प्राप्त कर के ही व्यक्ति आई एस ,पी सी एस, डॉक्टर ,इंजीनियर बनता है।
इस कार्यक्रम में प्रबन्धक मो मुश्ताक़ मो अशफ़ाक़ प्रधानाचार्य जावेद अख्तर अध्यापक मो रियाज़ एस एन चौहान तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।