उत्तर प्रदेश
एसपी ने किया बिसवां कोतवाली का निरीक्षण

एसपी ने किया बिसवां कोतवाली का निरीक्षण
निरीक्षण करते एसपी एल आर कुमार
बिसवां /सीतापुर।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीतापुर एल. आर. कुमार ने थाना कोतवाली का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने वारंटियों और हिस्ट्रीसिटरो का सत्यापन कर कार्रवाई करने विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने अभिलेखों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।और शस्त्रागार बैरक, विभिन्न अभिलेखों ,जीडी रजिस्टर, मेस तथा साफ सफाई का विधिवत निरीक्षण किया।
कोतवाली परिसर में नगर पालिका परिषद द्वारा लगवाई जा रही टायल्स फर्श की सराहना करते हुए भूरि भूरि प्रशंशा की।इस अवसर उपनिरीक्षक अजय कुमार रावत ,एस .आई.अरविन्द पाण्डेय ,एस. आईं.अफसार अहमद के अलावा पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।