उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव आज करेंगे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का लोकार्पण

रूदौली(फैजाबाद)-तहसील रूदौली क्षेत्र अन्तर्गत दुल्लामऊ गांव के निकट रुदौली-सैदपुर मार्ग पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अमराई गाँव का आज दोपहर समय 12 बजे लोकार्पण होगा।रूदौली विधायक रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में भाजपा के वरिष्ठ नेता शेरे हिन्द विनय कटियार करेंगे आईटीआई संस्थान का लोकार्पण।उक्त जानकारी विधायक कार्यालय प्रभारी दिनेश यादव ने दी।