रुदौली सीएचसी बनी अव्वल

अधीक्षक व चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट आदित्य पाठक
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में अयोध्या के शान ए अवध में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जिले के डॉक्टरों व कर्मचारियों में अव्वल रहे ।
अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।जिसके मुख्य अतिथि सीएमओ अयोध्या हरिओम श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी बी द्विवेदी,डीपीएम राम चन्द्र पटेल व डीसीपीएम अमित कुमार रहे। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस जो हर महीने के नौ तारीख को आयोजित होती है,जिले में प्रथम स्थान पर रही। जिसके लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के गुप्ता को अवार्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा सीएचसी के डॉ मदन बरनवाल को जिले में सर्वाधिक महिला नसबंदी के लिए पुरस्कृत किया गया।रुदौली सीएचसी की ही महिला चिकित्सक डॉ अंजू जायसवाल को प्रसव उपरांत सर्वाधिक कॉपर टी लगाने हेतु अवार्ड दिया गया।इसके अलावा लैब टेक्नीशियन बचू लाल ,एनएम विद्यावती, कृष्णावती,व आशा बहू कंचन लता,बिजमा, उषा देवी को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।