लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़ आख़िर ज़िम्मेदार कब देंगे ध्यान
रिपोर्ट अंशुमान सिंह
रूदौली(फ़ैज़ाबाद)।श्री कामाख्या धाम-फैजाबाद।15अप्रैल,मवई थाना छेत्र के कासरी गांव मे झोलाछाप चिकित्सकों की चांदी कट रही है ये घर घर जाकर इलाज करते हैं जहां मौका देखते हैं वहीं ग्लूकोज की बोतल लगा देते हैं सरे मैदान व गंदगी युक्त झोपडियों मे ग्लूकोज चढाने लग जाते ऐसी स्थित मे यदि किसी रोगी को इंफेक्शन हो जाय तो डॉक्टर साहब तो नौ दो ग्यारह हो जायेंगे।
रोगी की जान बचाने के लिये कितने पापड बेलना पडेगा ये या तो इलाज करने वाला चिकित्सक उस समय जान पायेगा या रोगी के परिवारी जन चित्र मे देखिये डा साहब बाइक से आये झोपडी बोतल लगा दिये।स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता साफ दिखाई पड रही सैदपुर पी एच सी पर तैनात डा साहब यदा कदा आते हैं पुलिस चाहे तो इन अवैध चिकित्सकों पर कार्यवाई कर सकती है ।
लेकिन पुलिस विभाग भी ध्यान देता कास मा जिलाधिकारी व संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी संग्यान लेकर इन अवैध चिकित्सकों की सूची तैयार कराकर कार्यवाई सुनिश्चित कराते तो सायद कुछ अंकुश लगता जबकि जन हित मे यह जरुरी हो गया क्यों कि छेत्र मे बंगाल के कई चिकित्सक हैं जो बंगाली डॉक्टर साहब के नाम से जाने जाते हैं इन शैछिक योग्यता तक दुरुस्त नही है चिकित्सीय योग्यता तो दूर की बात है।
Back to top button