जितेन्द्र सिंह ने महाकुम्भ स्नान यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

जितेन्द्र सिंह ने महाकुम्भ स्नान यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
– - जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन ने गरीब तीर्थ यात्रियों को कराया निःशुल्क महाकुंभ स्नान
जौनपुर, 17 फरवरी 2025। ब्लॉक सुईथाकला शाहगंज जौनपुर की जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल शुरू की है, संस्था ने 17 फरवरी को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को महाकुंभ में निःशुल्क स्नान कराने का बीड़ा उठाया।
इस पहल के क्रम में संस्था द्वारा आज प्रात:काल 6:00 बजे गुड़बड़ी चौराहा शाहगंज जौनपुर से प्रयागराज तीर्थ के लिए 20 बसों द्वारा एक हजार लोगों को जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में निःशुल्क महाकुम्भ स्नान यात्रा के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
संस्था ने जौनपुर जिले के तीर्थयात्रियों को न केवल निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी है, बल्कि उनके भोजन और आवास की भी व्यवस्था की है। इस अवसर पर जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने देखा कि कई लोग महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण नहीं जा पा रहे हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने यह पहल शुरू की। फाउंडेशन का लक्ष्य 26 फरवरी तक जौनपुर जिले के लगभग 5000 लोगों को महाकुंभ में स्नान का अवसर प्रदान करना है।
जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन की इस पहल से लाभान्वित लोग जितेन्द्र सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। यह पहल समाज सेवा का एक बेहतरीन उदाहरण बन गई है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को महाकुंभ जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल रहा है।